Pak VS Eng: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, 158 रनो पर सिमट गयी टीम

कराची स्टेडियम (Karachi Stadium) में फिर फेल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 63 रनों से शिकस्त मिली। जिससे इंग्लैंड (England) ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. आपको बता दें कि इंग्लैंड (England) ने अपने तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसको पार कर पाना पहले से ही अनिश्चित सा लग रहा था. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट (Ben Daket) और हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े. जिसके जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम 20 ओवरों में मात्र 158 रन ही बना सकी. अपने पिछले मैच से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को हौसला तो मिला लेकिन इतना नहीं की वो इस मैच में पाकिस्तान की नैय्या पार कर सके. जैसे ही बाबर आज़म (Babar Azam) की विकेट गिरी इंग्लैंड की टीम ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। कप्तान के आउट होने के बाद मेन इन फॉर्म मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) भी ज़्यादा देर टिक न सके. मोहम्मद रिज़वान के आउट होते ही पूरा मैच इंग्लैंड ने अपने कब्ज़े में कर लिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पिछले मैच में मिली हार के कारण इंग्लैंड जानता था की अगर उसे कराची की फ्लैट पिच पर रंग जमाना है, तो उसको 200 से अधिक का लक्ष्य पाकिस्तान को देना होगा। इंग्लैंड की टीम की शुरुवात भले ही अच्छी ना रही हो लेकिन इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर्स ने पारी को संभाला और इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पंहुचा दिया। इंग्लैंड की ओर से फिलिप साल्ट (Flip Salt) ने 8 रन बनाये। वहीँ डेविड मलाना (David Malana) 14 रन बनाकर आउट हुए और विल जैक्स (Will Jacks) ने 22 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
साथ ही आपको बताते चलें की इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जैक्स (Jacks) के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने बेन डकेट (Ben Daket) के साथ मिलकर एक बेहतरीन पार्टनरशिप करते हुए मेजबानों के छक्के छुड़ा दिए। आपको बता दें कि बेन डकेट (Ben Daket) ने 42 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रनो की शानदार पारी खेली। वहीं ब्रुक ने मात्र 35 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की धुवादार पारी खेली।
वहीं 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। पारी की शुरुवात में ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ 8-8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शान मसूद (Shan Masood) ने पाकिस्तान की टीम को उभारा और काम स्कोर पर आल आउट होने से बचाया, इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक इतना घातक था कि शान मसूद (Shan Masood) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ 30 का आकड़ा पार न कर सका.
मोहम्मद शारिक़ सिद्दिकी